हेल्थ
हमारा प्रयास कोई भी गरीब पैसे की कमी के वजह से इलाज से वंचित न हो : डॉ. धनंजय सिंह
चंदौली। यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट तथा डॉ. आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल, चंदौली के चेयरमैन डॉ. धनंजय सिंह ने चंदौली जिले में अस्पताल खोलने को लेकर उन्होंने कहा कि, यहां पर जिला अस्पताल तो था लेकिन वहां पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी, इसलिए हमने आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल की स्थापना करके चिकित्सा क्षेत्र में सेवा दे रहे हैं।
हमने इस अस्पताल की शुरुआत सन 2000 में 20 बेड से किया था। बाद में यह दायरा 100 बेड का हो गया था। हमारे हॉस्पिटल में सरकारी योजनाओं से संबंधित सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं देने के मामले में हमारा हॉस्पिटल पूरे जिले में नंबर एक स्थान पर है। हमारा प्रयास हमेशा यही रहता है कि यदि किसी गरीब के पास इलाज के लिए पैसे नहीं है तो वह इलाज से वंचित न रहे। कभी भी किसी गरीब की आह (बद्दूआ) नहीं लेनी चाहिए। जब भी किसी मरीज को पैसे की कमी हो गई हो तो तब भी हमने उसका इलाज किया है। अपने अन्य सहयोगी डॉक्टर को निर्देशित किया है कि यदि कभी किसी गरीब व्यक्ति के पास पैसे की कमी हो तब भी वह इलाज से वंचित नहीं होना चाहिए।
यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि, बहुत सी लड़कियों को विवाह के पश्चात नर्सिंग का कोर्स करने का लगन रहा है पैसे के अभाव में परिवार से दूर रहकर हॉस्टल लेकर उनके लिए मुमकिन नहीं था। इसलिए मैंने सन 2012 में यथार्थ नर्सिंग कॉलेज का शुरूआत किया ताकि चंदौली एवं आसपास के क्षेत्र की लड़कियां इस कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर सके।