Uncategorized
हनुमान मंदिर के पुजारी का कमरे में मिला शव
पुजारी का शव मिलने से सुरियावां नगर में फैल गई सनसनी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
भदोही। सुरियावां थाना क्षेत्र के बावन बीघा तालाब पर स्थित मंदिर के पुजारी का सोमवार को शव मिलने से सनसनी फैल गई जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस, फारेंसिक व डाग स्क्वायड टीम पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी रही। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि मामले में पुलिस कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
उक्त स्थान पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में सीताराम (75 वर्ष) पिछले 20-25 वर्षों से पूजा-पाठ और देख-देखकर रहे थे। सुबह के समय एक व्यक्ति मंदिर में पहुंचा तो देखा कि मंदिर का गेट खुला हुआ है। जबकि उसमें लगा घंटा भी गायब है। अंदर कमरे में जाकर देखा तो पुजारी सीताराम मृत पड़े हुए मिलें। उनका शव खून से लथपथ पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि पुजारी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। जानकारी होते ही मंदिर में भारी भीड़ जमा हो गई।
वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिए। साथ ही उनके द्वारा घटना की सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.तेजवीर सिंह व क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान फारेंसिक व डाग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा मौजूद लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही थी। साथ ही फारेंसिक व डाग स्क्वायड टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल किया जा रहा था। पुलिस वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी रही। वहीं मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि मंदिर में नशेड़ियों का अड्डा बन गया था। जिसकी शिकायत पुजारी द्वारा पुलिस से की गई थी। पुलिस मामले में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।