अपराध
हत्या के मामले में आठ अभियुक्तों को आजीवन कारावास व अर्थदण्ड
वाराणसी। ऑपरेशन कन्विक्शन के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन द्वारा प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप प्रभारी निरीक्षक कैण्ट व मॉनिटरिंग सेल के प्रयास से न्यायालय ACC-I ने हत्या के मामले में आठ अभियुक्तों को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 147, 148, 149, 504, 506, 302, 307, 386 और 120बी के तहत आजीवन कारावास व 86500 रूपये (प्रत्येक अभियुक्त) के अर्थदण्ड से दंडित किया है।
इन अभियुक्तों में रवि पटेल, प्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पण्डित, नीरज उर्फ टुनटुन पटेल, राकेश कुमार विश्वकर्मा उर्फ मोनू, संजय पटेल, शैलेश पटेल, दीपक पटेल और दीपक राजभर शामिल है जो कि वाराणसी के रहने वाले हैं। जबकि एक अन्य अभियुक्त प्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पण्डित, चंदौली जिले का रहने वाला है। रवि पटेल और प्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पण्डित को 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रत्येक को 5 वर्ष कारावास व 10-10 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
