शिक्षा
हण्डिया पी.जी. कॉलेज के विधि और बीएड की परीक्षा में शामिल होंगे 4840 परीक्षार्थी
प्रयागराज। हण्डिया पी.जी. कॉलेज, प्रयागराज में विधि एवं बीएड की परीक्षा 6 जून से 19 जून 2024 तक सम्पन्न कराने के लिए प्रो० राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) वि.वि. प्रयागराज द्वारा वृहद केन्द्र बनाया गया है जिसमें गंगा- पार के कुल 22 महाविद्यालयों के 4840 परीक्षार्थियों को शामिल होना है।
इसी क्रम में 6 जून को सम्पन हुई परीक्षा में 3 छात्र नकल करते हुए पकड़े गये। तीनों पालियों की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। 7 जून 2024 को भी पालियों की परीक्षा निर्विघ्न संपन्न हुई।
महाविद्याल प्राचार्य प्रो० अजय सिंह ने बताया कि, अन्य महाविद्यालयों से आये हुए परीक्षार्थियों द्वारा पर्याप्त सहयोगी क्रियाओं का स्वरूप देखने को मिल रहा है तथा उन्हें किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े इस निमित्त प्रबन्धक द्वारा विशेष व्यवस्था प्रदत्त की गई है। महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ० शैलेन्द्र कुमार यादव ने स्पष्ट किया कि, कालेज में कार्यरत सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारियों का सहयोग पूर्णतः मिल रहा है।