पूर्वांचल
‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम संपन्न
दहेज प्रथा, बाल विवाह और बाल श्रम जैसी सामाजिक कुरीतियों को रोकने के लिए उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसमें महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों व समस्याओं पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायत निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम में बालिकाओं ने करियर से जुड़ी जिज्ञासाओं और अन्य प्रश्नों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। जिलाधिकारी ने उनके सभी सवालों का सरल और प्रभावी तरीके से समाधान किया।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बढ़ाई गई धनराशि, निराश्रित महिला पेंशन योजना और स्पॉन्सरशिप योजनाओं का उल्लेख किया। साथ ही वन स्टॉप सेंटर और चाइल्ड हेल्पलाइन की सेवाओं के बारे में भी बताया गया।
बाल यौन हिंसा से बचाव और इससे संबंधित शिकायतों के लिए उपायों पर भी प्रकाश डाला गया। इसके अलावा, हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112 और 1076 की जानकारी दी गई। इसके अलावा दहेज प्रथा, बाल विवाह और बाल श्रम जैसी सामाजिक कुरीतियों को रोकने के लिए उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सौम्या मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी संजय प्रसाद बरनवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, वन स्टॉप सेंटर के प्रबंधक और चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर समेत कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।