शिक्षा
हंडिया पीजी कॉलेज में सकुशल संपन्न हो रही परीक्षाएं, 4840 परीक्षार्थियों को मिल रही समग्र सुविधाएं
हंडिया पीजी कॉलेज हंडिया, प्रयागराज में एल.एल. बी. द्वितीय, चतुर्थ व षष्ठ सेमेस्टर, बीएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर तथा एम. एस. सी. एजी० द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 6 जून से 19 जून 2024 तक संपन्न कराने के लिए प्रो० राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैम्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज द्वारा वृहद केंद्र बनाया गया है, जिसमें गंगापार के कुल 22 महाविद्यालयों के 4840 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं।परीक्षा तीन पालियों में सम्पन्न कराई जा रही है। अब तक कुल 5 छात्र नकल करते हुए पकड़े गये।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अजय सिंह ने बताया कि महाविद्यालय के मुख्य कुलानुशासक डॉ० रतंजय सिंह के नेतृत्व में विद्यार्थियों की मुख्य द्वार पर जाँच के उपरान्त ही छात्रों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है। परीक्षा हेतु गठित आन्तरिक दस्ते के द्वारा जाँच एवं तलाशी की जा रही है।
इस निमित्त महाविद्यालय के प्रबन्धक द्वारा इस परीक्षा में निर्बाध विद्युत व्यवस्था हेतु जेनरेटर, शीतल जल आदि की समग्र सुविधा प्रदान की गई है।महाविद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियो के सम्पूर्ण सहयोग से शांतिपूर्ण एवं सुचारू ढंग से परीक्षाएँ सम्पन्न कराई जा रही है।