शिक्षा
हंडिया पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ
डॉ. सुरेश यादव ने स्वयंसेवकों को दी स्वास्थ्य संबंधी अहम जानकारी
प्रयागराज। राष्ट्रीय सेवा योजना, हंडिया पीजी कॉलेज, प्रयागराज में सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. विवेक पाण्डेय ने राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व एवं स्वयंसेवकों को अनुशासन के साथ शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन से हुआ। तत्पश्चात स्वयं सेवकों द्वारा सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत के साथ ही मंचस्थ अतिथियों को बैच लगाकर एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपरदहा, हंडिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर सुरेश यादव ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए स्वस्थ रहने एवं विभिन्न संक्रामक बीमारियों से रोकथाम एवं उपाय बताए।
मंच पर उपस्थित डॉ. मुन्ना सिंह, चीफ प्रॉक्टर डॉ. रतंजय सिंह, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. सोमेश सिंह, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. प्रद्युम्न सिंह, डॉ. शिवम् वर्मा, दीपक कुमार सिंह, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. मधुलिका त्रिपाठी आदि ने विद्यार्थियों को अपने बहुमूल्य विचारों से प्रतिबोधित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शारदा सिंह ने किया। इस सात दिवसीय विशेष शिविर में दोनों इकाइयों के 100 चयनित स्वयं सेवक/स्वयं सेविका शामिल हुए।