शिक्षा
हंडिया पीजी कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस
प्रयागराज। हंडिया पीजी कॉलेज में मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने ‘संविधान प्रस्तावना’ की शपथ ली।
महाविद्यालय के आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. विवेक पाण्डेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने छात्रों, अभिभावकों, समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों को भारतीय संविधान से जोड़ने के उद्देश्य को रेखांकित किया। साथ ही, उन्होंने संविधान के प्रति आस्था और उसकी भावना के अनुरूप आचरण करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम के तहत भाषण, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं की श्रृंखला शुरू की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार और डॉ. शारदा सिंह ने छात्रों को संविधान की महत्ता और उसके पालन के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रमुख शिक्षकों में प्रो. मुन्ना सिंह, डॉ. रतंजय सिंह, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. क्रांति कुमार सिंह, डॉ. प्रद्युम्न सिंह, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. विनय पटेल और डॉ. देवेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को संविधान में निहित अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना रहा। विविध गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को संविधान की अहमियत से परिचित कराया गया।