शिक्षा
हंडिया पीजी कॉलेज में पांच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
प्रयागराज। हंडिया पीजी कॉलेज में रोवर्स-रेंजर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का प्रारंभ सोमवार से किया गया। शिविर का प्रारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के माल्यार्पण के साथ हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर विवेक पांडेय बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि रोवर्स-रेंजर्स का मूल सेवा भाव है। रोवर्स-रेंजर्स द्वारा छात्रों में नेतृत्व का भाव विकसित होता है और छात्र-छात्राओं का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास होता है।
भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षक के सी श्रीवास्तव और चंद्रकांत द्वारा बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन रोवर-रेंजर्स प्रभारी डॉ. क्रांति कुमार सिंह तथा प्रतीक्षा सिंह ने किया। डॉ. क्रांति कुमार सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों को अनुशासित रहकर पांच दिवसीय शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सिंह, प्रोफेसर अजय सिंह, डॉ. मुन्ना सिंह , डॉ. सोमेश सिंह, डॉ. रत्नजय सिंह, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. शारदा सिंह तथा महाविद्यालय के समस्त अध्यापकगण और कर्मचारीगण मौजूद रहें।