शिक्षा
हंडिया पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
प्रयागराज। राष्ट्रीय सेवा योजना, हंडिया पीजी कॉलेज, प्रयागराज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मकसद लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है, जिससे अधिक से अधिक मतदान हो सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो डॉ अजय सिंह ने कहा कि, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मतदाता जागरूकता के माध्यम से लोगों को प्रेरित करें, जिससे लोग बिना लोभ एवं प्रलोभन के मतदान करें।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविंद्र कुमार ने मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रो डॉ विवेक पांडे, डॉ शिवानंद सिंह,डॉ रतंजय सिंह, डॉ रमेश कुमार, डॉ शशिभूषण ओझा, डॉ दीपक सिंह, डॉ शारदा सिंह आदि शामिल रहे। कार्यक्रम में दोनों ईकाईयों के चयनित स्वयंसेवक/स्वयंसेविका शामिल हुए।