शिक्षा
हंडिया पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली प्रभात फेरी
ग्रामवासियों को भारत एवं प्रदेश सरकार की सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
राष्ट्रीय सेवा योजना हंडिया पीजी कॉलेज, प्रयागराज के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन बुधवार को स्वयंसेवकों ने प्रातः काल दैनिक क्रिया से निवृत होने के पश्चात शिविर स्थल प्राथमिक विद्यालय बासूपुर हंडिया परिसर की स्वच्छता का कार्य किया। स्वयंसेवकों के दल ने प्रभात फेरी भी निकाली । स्वयंसेवक विभिन्न टोलियां में बँटकर चयनित ग्राम बासूपुर एवं बाला ग्राम में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया इसके साथ ही साथ ग्रामवासियों को भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मतदाता जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छता, स्वास्थ्य जैसे मुद्दों को लेकर के गांव में जन जागरूकता का कार्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ शारदा सिंह के नेतृत्व में किया इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने दिन का भोजन ग्रहण किया । कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय की संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर विवेक पांडेय जी ने स्वयंसेवकों को डिजिटल साक्षरता विषय पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया साथ ही छात्रों को पंजीकरण हेतु माइ भारत पोर्टल के बारे में बताया गया तथा कैसे पंजीकरण करना है इसकी ट्रेनिंग भी दी गई। स्वयंसेवकों को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के सुरक्षित प्रयोग व टैग करने की जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर रत्नजय सिंह एम् एड विभाग के अध्यक्ष डॉ सोमेश नारायण सिंह, इतिहास विभाग के डॉक्टर रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ रविंद्र कुमार ने किया।