शिक्षा
हंडिया पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
सफाई अभियान में लिया बढ़-चढ़कर भाग
हंडिया पीजी कॉलेज, प्रयागराज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर 5 मार्च, मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय बासूपुर हंडिया में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता कार्य के तहत परिसर की साफ सफाई की फूल पौधों की क्यारियों की सफाई कार्य किया।
प्रातः काल चाय नाश्ते के बाद स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली शिविर स्थल प्राथमिक विद्यालय बासूपुर हंडिया से प्रारंभ होकर हंडिया कस्बा, हंडिया थाना, हंडिया बाजार, हंडिया स्टेशन होते हुए विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए शिविर स्थल पर समाप्त हुई। आगामी चुनाव में मतदाताओं द्वारा अधिक से अधिक भाग लेने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वयंसेवकों द्वारा रैली निकाली गई।
स्वयंसेवकों ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो आदि विभिन्न नारों का उद्घोष किया। रैली के समापन के बाद सभी को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ रविंद्र कुमार एवं डॉक्टर शारदा सिंह के साथ-साथ महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं स्वयंसेवकों ने भाग लिया। रैली के बाद सभी स्वयंसेवकों द्वारा भोजन ग्रहण किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।