वाराणसी
सड़क पर गिराये गये मलबा पर नगर आयुक्त ने ठोका जुर्माना

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने भ्रमण के दौरान सड़क पर गिराये गये मलबा पर सम्बन्धित के उपर पच्चीस हजार का जुर्माना ठोका। नगर आयुक्त प्रणय सिंह भ्रमण के दौरान फातमान रोड के पास सड़क पर मलबा गिरा पाया। जानकारी प्राप्त करने पर पाया गया कि मे0 अखिलेश एसोसियेट्स द्वारा सड़क पर मलबा गिराया गया है, जिस पर नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने तत्काल मुख्य अभियन्ता मोइनुद्दीन को मे0 अखिलेश एसोसियेट्स को रु0 पच्चीस हजार का जुर्माना वसूले जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश पर मुख्य अभियन्ता द्वारा मे0 अखिलेश एसोसियेट्स के उपर रु0 पच्चीस हजार का जुर्माना लगाया गया, तथा भविष्य में दुबारा मलबा न फेके जाने हेतु चेतावनी दी गयी।
Continue Reading