मऊ
स्वामी विवेकानंद जयंती पर योग शिविर

मऊ। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर युवा भारत द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने के लिए पारा स्थित वैदिक योगशाला में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व युवा भारत के राज्य प्रभारी बृज मोहन ने किया।कार्यक्रम में बृज मोहन ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के प्रेरणादायक पहलुओं पर प्रकाश डाला और बच्चों तथा युवाओं को उनके अनुशासन और आदर्शों का पालन करने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा, “स्वामी विवेकानंद ने अपने विचारों और कर्मों से भारत को गौरवान्वित किया और युवाओं को यह संदेश दिया कि केवल कठिन मेहनत और अनुशासन से ही सफलता मिल सकती है।”
योग शिविर में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर योग के शारीरिक और मानसिक लाभों पर विस्तार से चर्चा की गई। बृज मोहन ने बताया कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि यह आत्मा और मन को भी सशक्त बनाता है।
योगाभ्यास जीवन में सकारात्मकता लाने का एक प्रभावी तरीका है, जो शरीर की ऊर्जा को संतुलित करता है। इस अवसर पर राजन वैदिक, विश्वनाथ गुप्ता, विनीत, पीयूष, आशीष, लावण्या, शगुन, निधि, संजना आदि भी उपस्थित रहे।