वाराणसी
स्वस्थ दृष्टि समृद्ध काशी: नेत्र परीक्षण अभियान बना वाराणसी के लिए वरदान

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वस्थ दृष्टि समृद्ध काशी कार्यक्रम ने काशीवासियों के नेत्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 50+ आयु वर्ग के नागरिकों का घर-घर नेत्र परीक्षण और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक 7,01,402 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इनमें से 1,00,197 मरीजों को उपचार के लिए रेफर किया गया, जबकि 80,907 मरीजों ने शिविरों में जांच कराई। इसके परिणामस्वरूप 44,811 लोगों को चश्मों का वितरण किया गया और 22,649 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इनमें से सतगुरु सेवा संघ ने अब तक 12,754 मरीजों का सफलतापूर्वक मोतियाबिंद ऑपरेशन किया है।
डॉ. संदीप चौधरी ने जनपदवासियों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति मोतियाबिंद से ग्रसित है, तो वह अपने निकटतम सरकारी चिकित्सालय में जांच कराकर निःशुल्क ऑपरेशन करा सकता है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. संजय राय ने बताया कि इस अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जा रहा है।
वर्ष 2024-25 में 49,555 मोतियाबिंद ऑपरेशन का लक्ष्य रखा गया है।
नवंबर 2024 तक 18,615 ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए, जिनमें से 3345 सरकारी चिकित्सालयों और 15,270 निजी चिकित्सालयों में हुए।
वर्ष 2023-24 में बच्चों और बुजुर्गों को चश्मे वितरण के लक्ष्य को पार करते हुए 4473 बच्चों और 46,315 बुजुर्गों को चश्मे दिए गए।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 2487 बच्चों और 1127 बुजुर्गों को चश्मे वितरित किए जा चुके हैं।
सीएमओ ने इस कार्यक्रम को नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में वाराणसी के लिए वरदान बताया। कार्यक्रम के तहत घर-घर पहुंच रही स्वास्थ्य सेवाएं और जागरूकता अभियान से काशीवासियों को बेहतर दृष्टि का लाभ मिल रहा है।