बलिया
स्वस्थ जीवन एक्सप्रेस: बैरिया को मिला मोबाइल हॉस्पिटल

बलिया। बैरिया विधानसभा क्षेत्र में अब स्वास्थ्य सेवा पहुंचेगी गांव-गांव। रेलवे सेवा से जुड़े निर्भय नारायण सिंह के प्रयास से क्षेत्र को मिला 55 लाख की लागत से मोबाइल हॉस्पिटल ‘स्वस्थ जीवन एक्सप्रेस’। यह बस हर दिन तीन गांवों में जाएगी और MBBS डॉक्टर की टीम के साथ मुफ्त जांच, इलाज और दवा की सुविधा देगी।
निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि आर्थिक अभाव में ग्रामीण अक्सर इलाज नहीं करा पाते, जिससे बीमारी बढ़ जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह सेवा शुरू कराई गई है। बस में बीपी, शुगर, ईसीजी, खून जांच जैसी प्राथमिक जांच की सुविधा होगी। गंभीर मरीजों के लिए हर माह मेगा हेल्थ कैंप लगाया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे।
कोरोना काल में ऑक्सीजन कंसनट्रेटर पहुंचा चुके निर्भय का कहना है कि उनका उद्देश्य है कि हर कोई शिक्षित हो, स्वस्थ रहे और साफ़ वातावरण में जीवन बिताए। ‘स्वस्थ जीवन एक्सप्रेस’ उन्हीं प्रयासों की एक कड़ी है, जो उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा पहुंचाएगी, जहां अब तक सुविधा नहीं थी।