वाराणसी
स्वर्णिम उज्ज्वला समिति की तरफ से गांधी एवं शास्त्री जयंती पर बच्चों में बांटे गए उपहार

वाराणसी। स्वर्णिम उज्ज्वल समिति द्वारा गांधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर भुलेटन में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं बच्चों एवं महिलाओं में उपहार स्वरूप फल मिठाई बिस्किट चिप्स एवं पठन-पाठन की सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था की संस्थापिका एवं प्रमुख महासचिव आराधना सिंह राजपूत, स्वर्णिम सिंह, दिवाकर सिंह, उषा सिंह, पुष्पा पटेल, बबीता सिंह, अंजू देवी, ओम लता सिंह, सोनम कसेरा, सिम्मी जी, मनीष सिंह, खुशी कसेरा, तनीषा कुमारी, आकांक्षा कसेरा, सीमा सेठ, किरण चौरसिया, सविता देवी, लक्ष्मी सेठ एवं मोनिका वर्मा उपस्थित रही।
Continue Reading