वाराणसी
स्वदेशी उपयोग को बढ़ावा देकर देश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है : प्रदीप अग्रहरि

भाजपा महिला मोर्चा महानगर की कार्यशाला में हुआ ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ पर विमर्श
वाराणसी। भाजपा महिला मोर्चा महानगर द्वारा बुधवार को गुलाब बाग, सिगरा स्थित पार्टी कार्यालय में ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता महिला मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया ने कहा कि त्योहारों के अवसर पर हमें स्वदेशी वस्तुओं की खरीद को प्राथमिकता देनी चाहिए और विदेशी उत्पादों का परित्याग करना चाहिए, जिससे देश का हर वर्ग समृद्धि की ओर बढ़ सके। उन्होंने कहा कि “स्वदेशी ही आत्मनिर्भरता की पहचान है, और नारी शक्ति इस दिशा में अग्रसर है।”
विशिष्ट अतिथि रीता सिंह पासवान ने कहा कि यह अभियान भाजपा के स्वदेशी संकल्प का हिस्सा है और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर नारी शक्ति संवाद’ की भावना इस पहल में झलकती है।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा वंदे मातरम के सामूहिक गायन से हुआ।
भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देकर देश को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने महिला मोर्चा की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि “स्वदेशी अपनाना ही राष्ट्र सेवा है।”
कार्यशाला की अध्यक्षता महिला मोर्चा अध्यक्ष कुसुम सिंह पटेल ने की, संचालन नेहा कक्कड़ तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री प्रज्ञा पांडे ने किया।
महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ के अनुसार इस अवसर पर पूजा दीक्षित, साधना वेदांती, डॉ. गीता शास्त्री, डॉ. रचना अग्रवाल, साधना सिंह, मंजू सिंह, साधना पांडेय, प्रीति पुरोहित, आरती पाठक, मीरा गुप्ता, ऋचा सिंह, अनीशा शाही, उषा सिंह, उषा अग्रहरि, चंद्रकला विश्वकर्मा, सुषमा शर्मा, निशि तिवारी, सीमा यादव, अंजली गुप्ता, दीपशिखा एवं अमृता श्रीवास्तव सहित महिला मोर्चा के मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहीं।