वाराणसी
स्वच्छ पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण जरुरी : एन.डी.आर.एफ.
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। 11 एन.डी.आर.एफ वाराणसी के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वाराणसी स्थित अपने मुख्यालय परिसर तथा क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केन्द्र लखनऊ, गोरखपुर एवं भोपाल मे “वृक्षारोपण कार्यक्रम” आयोजित किया गया। इस अवसर पर एन.डी.आर.एफ के रेस्कुएर्स के द्वारा विभिन्न् प्रकार के पेड़-पौधे लगाये गये।
इस अवसर पर कमान्डेंट श्री मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि मौजूदा वातावरण में गंभीर बदलाव आ रहें है जिसका एक विकट उदहारण हीट वेव भी है। ऐसी स्थिति में प्रत्येक नागरिक का यह कर्त्तव्य बन जाता है कि भारतीय संस्कृति की धरोहर काशी नगरी को स्वच्छ और हराभरा बनाया जाये। पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने से पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता है। अतः विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रत्येक व्यक्ति यदि एक पेड़ भी लगाकर उसकी देखभाल करे तो निश्चय ही आने वाले समय में हम काशी नगरी को प्रदूषण मुक्त कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ रखें और यहाँ-वहां कचरा न फैलाएं।
11 एन.डी.आर.एफ. ने प्लास्टिक को ना कहते हुए अपने कैंपस में प्लास्टिक को पूरी तरह से वर्जित कर दिया है और गौतम बुद्ध भवन में आने वाले लोगों को भी प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रकृति हमें विभिन्न आपदाओं के माध्यम से यह समझाती रहती है कि मानव को प्रकृति का ख्याल रखना ही होगा यदि उसका दोहन होगा तो उसके विपरीत परिणाम भी भुगतने होंगे।
इस अवसर पर एन.डी.आर.एफ़ के रेस्कुएर्स ने बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए पौधारोपण का कार्य किया और साथ ही संकल्प लिया कि अपने आस-पास के वातावरण को हरा-भरा बनाने में अपना सहयोग देते रहेंगे।