Connect with us

मिर्ज़ापुर

स्वच्छता में मिर्जापुर की बड़ी छलांग, नगर पालिका टीम को मिला सम्मान

Published

on


मिर्जापुर। नगर पालिका परिषद, मिर्जापुर के लिए शनिवार का दिन गौरवशाली रहा, जब प्रदेश स्तर पर डीसीसीसी (डायनेमिक सिटीजन कम्युनिटी कंप्लेंट सिस्टम) में पहला स्थान तथा स्वच्छ घाट प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया।

यह सम्मान समारोह विंध्याचल स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित किया गया, जहां नपाध्यक्ष ने ईओ जी लाल, मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ, सफाई नायक, सफाई मित्रों सहित समस्त सहयोगी कर्मचारियों को माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही ऑनलाइन टैक्स वसूली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी विक्की मौर्या, ऐश्वर्य शर्मा एवं शुभम मोदनवाल को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित एक समारोह में नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा द्वारा मिर्जापुर नगर पालिका को प्रदेश में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया था।

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने इस अवसर पर कहा कि, “दीपावली और छठ पर्व के दौरान घाटों की सफाई एवं व्यवस्था में नगर पालिका द्वारा किए गए कार्यों को प्रदेश स्तर पर सराहा गया है। यह सब हमारे अधिकारियों, सफाईकर्मियों एवं कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है कि मिर्जापुर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। डीसीसीसी के अंतर्गत नागरिकों की शिकायतों के त्वरित समाधान में मिर्जापुर ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर एक मिसाल कायम की है।” नपाध्यक्ष ने अंत में सभी से आह्वान किया कि – “जनता जनार्दन के सहयोग से हम मिर्जापुर को एक स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ नगर बनाएंगे।”

Advertisement

उन्होंने आगे बताया कि स्वच्छता को और बेहतर करने के लिए इंदौर जैसे शहर की तर्ज पर व्यवस्था लागू करने की योजना है। इसके तहत इंदौर की स्वच्छता टीम को मिर्जापुर बुलाया गया है। शीघ्र ही इंदौर नगर निगम के एम.डी. भी मिर्जापुर आएंगे और नगर पालिका की कार्यशाला में भाग लेकर स्वच्छता के आधुनिक तरीकों की जानकारी देंगे।


ईओ जी लाल, कर समाहर्ता विक्की मौर्या, ए.ई. विपिन मिश्रा, के.एन.ए. अरविंद यादव, सीएसआई मनोज सेठ, सफाई नायक, सफाई मित्र तथा नगर पालिका के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa