वाराणसी
स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के खिले चेहरे
वाराणसी। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के महगांव स्थित एसआरएस महिला महाविद्यालय में प्रबंधक रमाशंकर यादव की देखरेख में शुक्रवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया। स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल गये।

मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि, आज के डिजिटल युग में शिक्षा जगत में स्मार्टफोन बहुत ही जरूरी है। छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि स्मार्टफोन का उपयोग अपने भविष्य के लिए विषयानुसार प्रयोग करें।इस अवसर पर मुख्य रूप से जितेंद्र प्रताप यादव, मीरा यादव,पूर्व प्रधान मोहम्मद अनवर, पूर्व बीडीसी संजीव सिंह,राहुल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Continue Reading