Connect with us

वाराणसी

स्मार्टफोन दोधारी तलवार, युवा करें इसका सर्तकता से प्रयोग – रवीन्द्र जायसवाल

Published

on

वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पी०जी० कॉलेज, वाराणसी के परमानन्दपुर परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इण्डिया योजना’ के सपने को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने युवाओं को शैक्षिक व तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए कल्याणकारी फ्री स्मार्ट फोन / टैबलेट योजना का शुभारम्भ किया गया। इसी योजना के क्रम में शुक्रवार श्री अग्रसेन कन्या पी०जी० कॉलेज, वाराणसी के परमानन्दपुर परिसर में उ0प्र0 सरकार के मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल के द्वारा अपने हाथों से छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।

मंत्री ने इस अवसर पर अपने वक्तव्य में छात्राओं को यह बताया कि स्मार्टफोन एक दोधारी तलवार है अतः छात्राओं को इस बात का संदेश दिया कि इसका प्रयोग सकारात्मक व शैक्षणिक उन्नयन में ही करें, इसका नकारात्मक प्रयोग न करें मंत्री महाविद्यालय व छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन हेतु कॉलेज में स्मार्ट क्लास भी बनाने का बादा किया साथ ही यह भी कहा कि अग्रसेन कन्या पी०जी० कॉलेज संस्कारयुक्त, गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए जाना जाता है। काशी अग्रवाल समाज ने लड़कियों की शिक्षा के लिए बहुत ही सराहनीय और अच्छी पहल की थी जो अब पूरी तरह पुष्पित व पल्लवित है। अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के सहायक मंत्री हरीश अग्रवाल ने कहा कि स्मार्टफोन प्राप्त हो जाने से छात्राओं को ऑनलाइन कक्षा में आ रही बाधा दूर होगी। अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० मिथिलेश सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि युवा ही देश की वास्तविक शक्ति हैं और युवाओं को सशक्त बनाने में सरकार की फ्री स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है। स्मार्टफोन/ टैबलेट वितरण कार्यक्रम के महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ० सुनील मिश्र ने कहा कि पहले चरण में महाविद्यालय की 120 छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कर-कमलों द्वारा स्मार्टफोन प्रदान किया था उसी क्रम में 600 स्मार्टफोन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल द्वारा किया गया। उन्होंने इसकी उपयोगिता का भी उल्लेख किया कार्यक्रम का सफल संचालन प्राचीन इतिहास विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ० सरला सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रशासन डॉ० ओ०पी० चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिजिशक्ति योजना युवाओं के लिए एक वरदान है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के लिए काफी महत्वपूर्ण है। मंच व्यवस्था प्रभारी पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती सरोज भास्कर ने किया इस स्मार्टफोन / टैबलेट वितरण में मुख्य रूप से डॉ० शालिनी श्रीवास्तव, डॉ० नन्दिनी पटेल, डॉ० श्वेता सिंह, डॉ० सीमा अस्थाना, डॉ० साधना यादव, डॉ० प्रिया भारतीय डॉ० उषा चौधरी, बेबी गुप्ता, माधुरी यादव, रामनरेश सिंह, चन्द्रकान्त एवं शमशेर ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ० सुमन मिश्रा, डॉ० अनीता सिंह, डॉ० अर्चना सिंह, डॉ० शुभा सक्सेना, डॉ० कंचन सिंह, डॉo नीलू गर्ग, डॉ० सोनम चौधरी, मेनका सिंह, शोभा प्रजापति, डॉ० अंजू रानी अग्रवाल सहित क्षेत्रीय पार्षद संदीप त्रिपाठी, पार्षद अशोक मौर्य राकेश जायसवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page