Connect with us

वायरल

‘स्पाइडर मैन’ पर ट्रैफिक पुलिस ने लगाया 26 हजार का जुर्माना

Published

on

रिपोर्ट – शुभम कुमार सिंह

दिल्ली के द्वारका में स्पाइडर मैन जैसी पोशाक पहने एक युवक को स्कॉर्पियो की बोनट पर बैठकर घूमते देखा गया। इसके बाद यह वायरल वीडियो जब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचा तब दिल्ली यातायात पुलिस ने इस पर तुरंत एक्शन लिया। ट्रैफिक पुलिस की टीम ने स्कॉर्पियो और स्पाइडर-मैन को द्वारका के रामपाल चौक से पकड़ा लिया‌।

स्पाइडर मैन बने युवक की पहचान नजफगढ़ के रहने वाले आदित्य (20 वर्षीय) पिता रोहित है। वहीं स्कॉर्पियो चला रहे युवक की पहचान गौरव सिंह (19 वर्षीय) पिता दिनेश कुमार के रूप में की गई। वह महावीर इन्क्लेव में रहता है।

ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी के मालिक और ड्राइवर पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, सीट बेल्ट नहीं लगाने और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं होने पर 26 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा दोनों लड़कों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि सड़कों पर इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिससे लोगों की जान खतरे में पड़ जाए। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से इस तरह की खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की है। शहर में सड़क सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने में इस तरह की करतूत करने वाले लोगों की शिकायत दर्ज कराने और ऐसा नहीं करने का‌ निवेदन किया है‌।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa