Connect with us

अपराध

स्नेहा के शव से गहने चुराने वाले तीन कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

Published

on

पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों की मिलीभगत की खुली कलई

वाराणसी के शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस में बिहार की एक छात्रा स्नेहा सिंह के शव से गहने चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्नेहा, जो भेलूपुर में रहकर NEET परीक्षा की तैयारी कर रही थी, उसके निधन के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया था। जब मृतका के पिता सुनील कुमार ने बेटी के आभूषण मांगे, तो पुलिस ने उन्हें 2 फरवरी को एक पोटली सौंपी। लेकिन आभूषण देखते ही उन्होंने साफ इनकार कर दिया कि यह उनकी बेटी के गहने नहीं हैं, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

जांच के दौरान पुलिस ने शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस के फार्मासिस्ट आलोक गुप्ता से पूछताछ की, जिन्होंने पहले तो इस तरह की चोरी पर संदेह जताया। हालांकि, जब पुलिस ने गले की सोने की चेन और कान की बालियों के बारे में विस्तार से पूछा, तो आलोक ने अपने स्तर पर जांच शुरू की। आखिरकार, 6 फरवरी को उन्होंने मृतका के गहने चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड को सौंप दिए। उन्होंने बताया कि उनके कर्मचारी सम्स परवेज को ये गहने टेबल की दराज में मिले थे।

जांच के बाद भेलूपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस के तीन कर्मचारियों – सम्स परवेज (रसुलागंज, मिर्जापुर), सुरेश लाल (चकिया, चंदौली) और राजेश कुमार (लालपुर, वाराणसी) के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया। पुलिस ने इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 315, 61(2), 318(4) और 319(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस घटना ने वाराणसी के पोस्टमार्टम हाउसों में सुरक्षा और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa