वाराणसी
स्थानीय भक्तों के लिए दर्शन पास बहाली की मांग

काशी विश्वनाथ के दर्शन को लेकर स्थानीय लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। शासन द्वारा दैनिक दर्शन परिचय पत्र (डेली पास) के नवीनीकरण को रोकने के फैसले से बाबा विश्वनाथ के नियमित दर्शन करने वाले भक्त प्रभावित हो रहे हैं।
श्रद्धालुओं ने अपनी समस्या शासन, प्रशासन और नेताओं तक पहुंचाई है लेकिन समाधान का कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। स्थिति तब और कष्टदायक हो जाती है जब बाहर से आने वाले हजारों लोगों के लिए तत्काल दर्शन की व्यवस्था और प्रोटोकॉल के तहत विशेष दर्शन की सुविधा दी जाती है जबकि स्थानीय भक्तों की अनदेखी हो रही है।
दर्शनार्थियों की मांग है कि दैनिक दर्शन परिचय पत्र की व्यवस्था बहाल की जाए और स्थानीय भक्तों को भी प्राथमिकता दी जाए। अगर इस मुद्दे का समाधान जल्द नहीं हुआ तो श्रद्धालु बड़े स्तर पर आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
Continue Reading