वाराणसी
स्ट्रीट डॉग्स के अधिकारों को लेकर वाराणसी में लगातार तीसरा शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन
वाराणसी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 7 नवंबर 2025 को संस्थानों से आवारा कुत्तों को हटाने संबंधी आदेश के बाद देशभर में उठ रही चिंताओं के बीच, रविवार को वाराणसी के अस्सी घाट पर पशु प्रेमियों और पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने एक शांतिपूर्ण जागरूकता मार्च का आयोजन किया।
इस आयोजन में शहर के विभिन्न हिस्सों से आए पशु प्रेमियों ने सड़क पशुओं के अधिकारों की रक्षा, मानवीय व्यवहार और वैज्ञानिक समाधान की मांग को लेकर एकजुटता दिखाई। प्रदर्शनकारियों ने अस्सी घाट से तुलसी घाट तक पैदल मार्च किया और हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर पशु अधिकारों के समर्थन में नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यदि पर्याप्त और मानक स्तर के शेल्टर, उपचार एवं पुनर्वास सुविधाओं की व्यवस्था नहीं की गई, तो नगर निगमों द्वारा जल्दबाज़ी में की गई कार्रवाई से पशुओं के प्रति क्रूरता बढ़ सकती है, साथ ही समाज में उनके प्रति नकारात्मक भावना भी उत्पन्न हो सकती है।
इस विरोध प्रदर्शन में हिमांशी पाठक, स्वाति बलनानी, एकांश यादव, सोनम, भावना, मोहित, रिचा सहित अनेक पशु प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद यह वाराणसी में तीसरा ऐसा आयोजन है। इससे पहले भी शहर के विभिन्न स्थानों पर पशु अधिकारों को लेकर शांतिपूर्ण सभाएं और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से अपील की कि सड़क पशुओं के मुद्दे को संवेदनशीलता, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और मानवीय मूल्यों के साथ देखा जाए।
