वाराणसी
स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कबीर प्राकट्य स्थली में टेका मत्था
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कबीर प्राकट्य स्थली लहरतारा में मत्था टेककर नरेंद्र मोदी को भारी मतों से विजय बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान मठ के महंत गोविंद दास शास्त्री महाराज से भेट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी मतों से विजय बनाने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में कबीर महाराज की निर्वाण स्थली का विकास कई करोड़ की योजनाओं से हुआ है और मैं इसका साक्षी भी हूं। मैं संत कबीर नगर का प्रभारी भी रहा हूं। अब संत कबीर की प्राकट्य स्थली लहरतारा का भी विकास चल रहा है और आने वाले समय में कबीर प्रकट स्थल को विश्व स्तरीय बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा। ताकि कबीर को मानने वाले को यहां आकर गर्व महसूस हो सके।
महंत गोविंद दास शास्त्री ने मंत्री जी को शाल उड़ाकर एवं कबीर बीजक भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पार्षद संजू सरोज, दिनेश दास, दयाल दास, राकेश जायसवाल, वेद मिश्रा समेत अनेक लोग उपस्थित रहें।