शिक्षा
‘स्कूल चलो अभियान’ का हुआ शुभारंभ, बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
“मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में हमारा चलकर नाम लिखाओ” नारा सुनकर ग्रामीण हुए गदगद
रिपोर्ट – गणपत राय
चंदौली में ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत मंगलवार को जिले के नरसिंहपुर खुर्द कंपोजिट विद्यालय के स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में बच्चों ने हाथ में बैनर ,तख्ती और झंडे लेकर ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत की।
रैली के दौरान, कंपोजिट विद्यालय नरसिंहपुर खुर्द के बच्चों ने नारा लगाते हुए कहा, “आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे”, “मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में हमारा चलकर नाम लिखाओ”, “बेटा बेटी एक समान सबको मिले प्राथमिक ज्ञान” आदि नारे लगाया। बच्चों के नारे सुनकर लोगों ने अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। तो वहीं कुछ लोगों ने इस पल को अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद किया। इसके बाद यह जागरूकता रैली पुनः कंपोजिट विद्यालय नरसिंहपुर खुर्द परिसर में जाकर समाप्त हो गई।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका विजयलक्ष्मी देवी, कनकलता, निधि प्रजापति, आरती चौबे, मनोरमा गुप्ता, सरिता देवी, सुनील कुमार गुप्ता, सुरेश गुप्ता और नरेंद्र दूबे उपस्थित रहें।