Connect with us

गाजीपुर

स्कूल गयी छात्रा गायब, परिजनों ने जतायी अपहरण की आशंका

Published

on

नंदगंज (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के एक गांव की कक्षा 11 की नाबालिग छात्रा सोमवार सुबह स्कूल जाने के बाद घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो मंगलवार को थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर दी। पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, छात्रा नंदगंज स्थित सावित्री बालिका विद्यालय, बरहपुर में विज्ञान विषय की छात्रा है। वह सुबह 9 बजे अपने कुछ सहपाठियों के साथ टेम्पो से नंदगंज-चोचकपुर तिराहे तक पहुंची। इसी दौरान तिराहे पर किन्नरों का बाजार बंद कराने को लेकर हंगामा चल रहा था।

परिजनों का कहना है कि छात्रा को तिराहे के पास से पैदल थाना की ओर जाते हुए गांव के एक व्यक्ति ने देखा था। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका। परिजनों ने आशंका जताई है कि किन्नरों के हंगामे के दौरान कहीं उन्होंने ही उसे अगवा न कर लिया हो।

विद्यालय के प्रबंधक ने बताया कि छात्रा सोमवार को स्कूल पहुंची ही नहीं। वह कक्षा 9 से विद्यालय में पढ़ रही थी और शांत स्वभाव की थी। वहीं, इस मामले थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa