पूर्वांचल
स्कूटी सवार किशोर को ट्रक ने रौंदा
सुल्तानपुर। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे स्थित गोमती नदी पुल टूटने से किये गये डायवर्जन के बाद हैवी गाड़ियों का शहर के अंदर से गुजरना आज भारी पड़ गया,नगर क्षेत्र के सिटी नर्सिंग होम के पास स्कूटी सवार किशोर को तेज़ रफ़्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मौके से ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम में भेज कर शेष विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

बताते चलें कि पूरा मामला कोतवाली नगर क्षेत्र का हैं जहाँ गभडिया मोहल्ले के नस्सरगंज निवासी सुबहान खान पुत्र सरवर खान अपने दोस्तों के साथ काफी पीने शहर स्थित एक काफी शाप से स्कूटी से वापस घर जा रहा था। तभी सिटी नर्सिंग होम के पास तेज़ रफ़्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सुबहान की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया,स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना शाहगंज चौकी को दी जहाँ तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची,तत्पश्चात कोतवाली नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया गया।
वहीं इसके बाद पुलिस ने शव को प्राइवेट गाड़ी से राजकीय मेडिकल कालेज स्थित मर्चरी पहुंचाया,नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अज्ञात ट्रक ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मारी है। जिसमें उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम में भेज शेष विधिक कार्रवाई की जा रही है।
