गोरखपुर
स्काउट गाइड से अनुशासन और सेवा भाव की मिलती है प्रेरणा : प्रधानाचार्य
गोरखपुर। ब्लॉक क्षेत्र के पंडित जवाहर लाल इंटर कॉलेज जैतपुर, गोरखपुर में भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद गोरखपुर द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत के निर्देशानुसार त्रिदिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य रामनवल यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड हमें अनुशासन के साथ साथ विपरित परिस्थितियों में भी अनुकूल रहने का साहस प्रदान करता है। प्रशिक्षण के बाद आप लोगों की भागीदारी राष्ट्र और समाज के प्रति बढ़ जाएगी। अब आप लोग समाज को सही दशा और दिशा दिखाने का काम करेंगे।
आगे कार्यक्रम में स्काउट गाइड प्रशिक्षक अजय गुप्ता बजरंगी ने कहा कि इससे लोगों के अंदर सेवा भाव की भावना जागृत होती है। स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात छात्र/छात्रा प्राकृतिक आपदा के समय सहयोग के लिए भी तैयार होते हैं।
इस दौरान प्रशिक्षक विभिन्न विषयों की जानकारी जिसमें झंडा बाधना, नियम,प्रतिज्ञा ,सिद्धांत ,झंडा गीत प्रार्थना की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रशिक्षिका लाजो रानी एवं विद्यालय के शिक्षक निशिकांत पाण्डेय ,अंजनी पांडे , गोपाल नारायण शुक्ला , कृष्णमोहन उपाध्याय, सूरज प्रताप सिंह,शिवशंकर यादव,अनिल कुमार , सतेंद्र भूषण ,वीरेंद्र यादव सहित सभी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
