वाराणसी
सौ साल में पहली बार देश में शतरंज का ओलाम्पियड का आयोजन हो रहा -यूपी शतरंज फ़ेडरेशन अध्यक्ष संजय कपूर
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी| देश में 44 वें ओलाम्पियड खेल का आयोजन का बेंगलोर में किया जा रहा है, इसके लिए पीएम मोदी ने लोगो को जागरूक करने के लिए दिल्ली से 25 जून को टार्च रैली को रवाना किया गया. जिसमें यूपी के 9 जिला सहित देश के 75 जिलों में यह रैली निकाली जा रही है. इसी के तहत वाराणसी के महात्मा गान्धी काशी विद्यापीठ के गाँधी अध्ययन सभागार में नमस्ते वर्ड 1स्त एवर टार्च रिले फ़ॉर चेस ओलिंपियाड प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर काशी विद्यापीठ के कुलपति आनंद कुमार त्यागी, अजय राय सहित अन्य लोग शामिल थे. प्रोग्राम में लोक कलाकारों ने धोबिया नित्य की प्रस्तुति दी तो वही बच्चों ने चेस के प्रतिभा का परिचय दिया
Continue Reading