वाराणसी
सौर ऊर्जा से संचालित होंगे शहर के 550 नलकूप
बिजली गायब होने पर भी बाधित नहीं होगी जलापूर्ति
वाराणसी। शहर के 550 नलकूपों को सौर ऊर्जा से चलने की योजना है। इससे बिजली की बचत के साथ-साथ विद्युत निर्भरता भी कम होगी। बिजली जब गायब होगी तो तब भी जलापूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नलकूपों के ऊपर सोलर पैनल के अलावा वर्षा के दिनों के लिए बैकअप में जनरेटर की व्यवस्था की जा रही है।

जल जीवन मिशन के तहत 210 स्थानों पर सोलर पैनल लगाए गए हैं। इनमें से 151 नल सौर ऊर्जा से संचालित हो रहे हैं। सौर ऊर्जा से पेयजल व्यवस्था संचालित होने से बिजली गायब होने व लोकल फाल्ट से परेशानी नहीं होगी। इससे जलापूर्ति में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी। सोलर पैनल की क्षमता लगभग 13 किलोवाट से लेकर 45 किलोवाट तक होगी।
जलकल परिसर में सोलर पैनल लगाया गया जिससे कई मशीन चल रही है। इसी प्रकार शहर के अन्य नलकूपों पर भी सौर ऊर्जा पैनल लगाए गए हैं।इस संबंध में जलकर सचिव ओपी सिंह का कहना है कि, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नलकूपों पर पैनल लगाए जाएंगे। जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र के 191 नलकूपों में पैनल लगाकर उन्हें चालू कर दिया गया है जिसके बेहतर परिणाम आ रहे हैं।
