राज्य-राजधानी
सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे

मध्य प्रदेश में जबलपुर में सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आयी है। वहीं रेलवे के अनुसार, इसके दो डिब्बे जो शुरू में वो डिरेल हो गए है और सभी यात्री सुरक्षित अपने घर की ओर रवाना हो गए है।
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा, “ट्रेन इंदौर से आ रही थी। जब यह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर बढ़ रही थी, तब ट्रेन की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी, तभी 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह। यह घटना सुबह करीब 5.50 बजे हुई। यह प्लेटफॉर्म से करीब 200 मीटर दूर पटरी से उतर गई।”
Continue Reading