वाराणसी
सोने में निवेश का झांसा देकर महिला से 35 लाख की ठगी, केस दर्ज

वाराणसी। सोने में निवेश का लालच देकर महिला से 35 लाख 50 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता के पति प्रवीण तिवारी की ओर से कोर्ट के आदेश पर सिगरा पुलिस ने बुधवार को रथयात्रा के स्वाष्तिक सेवाश्रम निवासी इंडिया ज्वेलर्स के प्रोपराइटर रजत अग्रवाल, बनारस ज्वेलर्स के निदेशक गणेश प्रसाद और सह स्वामिनी मध अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट बालाजी एक्सटेंशन निवासी प्रवीण तिवारी ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी कृति सरीन को सोने में निवेश कर मोटा मुनाफा मिलने का झांसा दिया गया। आरोप है कि विभिन्न तिथियों में कुल 35 लाख 50 हजार रुपये इन प्रतिष्ठानों के खातों में जमा कराए गए। लेकिन न तो मुनाफा दिया गया और न ही मूल रकम लौटाई गई।
पीड़ित ने बताया कि इस धोखाधड़ी की शिकायत 25 मई को सिगरा थाने में साक्ष्यों के साथ की गई थी, लेकिन तब केस दर्ज नहीं किया गया। अब कोर्ट के आदेश पर सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है।