वाराणसी
सोने-चांदी की राखियों से सजा बाजार, व्यापारियों को बड़ा मुनाफा तय

ऑर्डर पर बन रही महंगी राखियां
वाराणसी। रक्षाबंधन के आते ही वाराणसी के सराफा बाजारों में राखियों की धूम मच गई है। बाजारों में इस बार 450 मिलीग्राम वजन की सोने की राखी 4000 रुपये में उपलब्ध है। सोने-चांदी की राखियों की कई वैराइटी बाजार में आई हैं, जिनकी कीमत डिजाइन और वजन के अनुसार तय की गई है। चांदी की राखियां 450 रुपये से शुरू होकर 8 हजार रुपये तक बिक रही हैं।
उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ ने बताया कि रक्षाबंधन पर 5 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद है। रेशम कटरा, सुड़िया, ठठेरी बाजार, चौक और गोविंदपुरा के सराफा व्यापारियों ने कई तरह की राखियों का स्टॉक मंगाया है। बनारस से चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और मिर्जापुर जैसे जिलों में इन राखियों की सप्लाई की जा रही है।
सोने की सबसे कम वजन वाली राखी 450 मिलीग्राम की है, जिसकी थोक कीमत 4 हजार रुपये है, जबकि चांदी की सबसे हल्की राखी 5 ग्राम की है, जिसकी कीमत 400 रुपये है। 100 ग्राम की चांदी की राखी की कीमत 8 हजार रुपये तक जा रही है। व्यापारियों का कहना है कि मांग के अनुसार भारी और महंगी राखियां भी तैयार कराई जाएंगी।
होलसेल व्यापारी राजू सोनी के अनुसार, इस बार लोगों के बजट के अनुसार सस्ती और महंगी दोनों वैराइटी की राखियां बाजार में लाई गई हैं। पवन सेठ का कहना है कि चांदी की राखियों की मांग हर साल ज्यादा रहती है और इस बार भी लोगों को आकर्षित करने के लिए कम वजन की राखियां मंगाई गई हैं।