Connect with us

मुम्बई

सोनू सूद की पत्नी सड़क हादसे में घायल, एक्टर ने बताया कैसा है हाल

Published

on

हादसे में बाल-बाल बची सोनू की बहन

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के परिवार के साथ बड़ा हादसा हो गया। उनकी पत्नी सोनाली सूद, बहन और भांजे की कार मुंबई-नागपुर हाईवे पर एक ट्रक से टकरा गई। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सोनाली और उनके भांजे को गंभीर चोटें आईं, जबकि बहन मामूली रूप से घायल हुईं।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

हादसे के तुरंत बाद घायलों को नागपुर के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सोनाली और उनके भांजे को 48-72 घंटों तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। अस्पताल के मेडिकल स्टाफ ने कहा कि दोनों की हालत स्थिर है, लेकिन पूरी निगरानी रखी जा रही है।

सोनू सूद पहुंचे नागपुर

Advertisement

जैसे ही अभिनेता को हादसे की जानकारी मिली, वह तुरंत नागपुर रवाना हो गए। उनके प्रवक्ता ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सोनू सूद फिलहाल उपलब्ध नहीं हैं और परिवार के साथ हैं।

नागपुर से जुड़ी सोनू-सोनाली की प्रेम कहानी

सोनाली सूद का नागपुर से खास कनेक्शन है। वह वहीं एमबीए की पढ़ाई कर रही थीं, जब सोनू सूद से उनकी मुलाकात हुई। उस वक्त सोनू इंजीनियरिंग के छात्र थे। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हुआ और फिर उन्होंने 25 सितंबर 1996 को शादी कर ली।

लाइमलाइट से दूर रहती हैं सोनाली

सोनू और सोनाली अब दो बेटों के माता-पिता हैं। सोनाली लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और कम ही सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आती हैं। हादसे के बाद फैंस सोशल मीडिया पर सोनू सूद और उनके परिवार के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa