गाजीपुर
सोनू वर्मा ने अखिलेश यादव से की शिष्टाचार भेंट, श्रमिकों व किसानों की भागीदारी पर दिया जोर

ठठेरा समाज की समस्याओं पर सोनू वर्मा ने अखिलेश यादव को सौंपा सुझाव, सपा को बताया असली जनपक्षधर दल
जमानियां (गाजीपुर)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में समाजवादी मजदूर सभा (उत्तर प्रदेश) के पूर्व प्रदेश सचिव सोनू वर्मा ने शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान सोनू वर्मा ने अपने समाज और विशेष रूप से ठठेरा समाज से जुड़े मुद्दों, समस्याओं और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने पार्टी की नीतियों में श्रमिकों, किसानों और पिछड़े वर्गों की भागीदारी को और सशक्त बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। सोनू वर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एक ऐसी राजनीतिक शक्ति है, जो हर वर्ग के लोगों की आवाज़ को ईमानदारी से उठाती है और गरीब, वंचित तथा मेहनतकश तबके के अधिकारों के लिए सदैव संघर्ष करती रही है। यह भेंट वार्ता सौहार्दपूर्ण एवं रचनात्मक माहौल में सम्पन्न हुई।
मुलाकात को संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक सकारात्मक पहल माना जा रहा है। स्थानीय कार्यकर्ताओं का मानना है कि इस तरह की बातचीत से संगठन और समाज के बीच जुड़ाव और मजबूत होगा तथा पार्टी के सामाजिक आधार को और गहराई मिलेगी।