सोनभद्र
सोनभद्र : श्री श्याम निशान पदयात्रा की धूम
अनपरा (सोनभद्र) में श्री श्याम भक्तों ने बुधवार को सातवीं श्री श्याम निशान पदयात्रा धूमधाम से निकाली। यात्रा से पहले भारी संख्या में भक्तों ने त्रिलोकीनाथ मंदिर में भजन और कीर्तन किया, और फिर रथ पर विराजमान बाबा श्याम की आरती जजमान मुकेश गोयल और ममता गोयल द्वारा की गई। यात्रा के शुभारंभ के दौरान खाटू श्याम नरेश की जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा।
पदयात्रा में महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी खाटू श्याम नरेश की छवि से अंकित झंडे लेकर शामिल हुए थे। ढोल नगाड़ों की ध्वनि और बाबा के भजनों ने वातावरण को भक्ति से भर दिया। राजस्थान की संस्कृति का रंग-बिरंगे परिधानों से जीवंत हुआ, और श्रद्धालुओं पर स्थानीय नागरिकों द्वारा पुष्प वर्षा की गई।
यात्रा के दौरान ममता सुहाग सेंटर पर श्री श्याम बाबा और हनुमान के निशान की पूजा की गई, और फिर सुमित गोयल और रवि शाह के सहयोग से जलपान का आयोजन किया गया।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर अनपरा थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा और रेणुसागर चौकी इंचार्ज राजेश सिंह ने पुलिस बल के साथ तैनाती की। यात्रा का समापन श्री श्याम भक्त मंडल रेनुसागर में हुआ, जहां प्रमुख झंडे को मंदिर में अर्पित करने के बाद सभी श्रद्धालुओं ने अपने-अपने निशान स्वरूप झंडे को भगवान के समक्ष प्रस्तुत किया और फिर उन्हें अपने घरों के लिए लेकर प्रस्थान किया। यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का स्वागत गुलाल की वर्षा से किया गया।
इस अवसर पर कई प्रमुख व्यक्तित्वों जैसे पंकज केडिया, सोनू बंसल, मनीष गोयल, मुकेश गोयल, मनीष अग्रवाल, नीरज गुप्ता, रोहित गोयल, राकेश यादव, अनिल जैन, लवली बंसल, हरिराम यादव, अमित गोयल, गौरव अग्रवाल, महेश जैन, सतीश अग्रवाल, पिंकू अग्रवाल, राजकिशन जायसवाल, सुमित गोयल, सोनू कंसल, विनीत गुप्ता, विकास बंसल, अमित जैन, राजीव शाह, धीरज पांडेय, सुरेंद्र यादव, रवि शाह, मुकेश चौरसिया ने महत्वपूर्ण योगदान दिया