पूर्वांचल
सोनभद्र : परासी पांडेय गाँव मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन , लाभान्वित हुए गदगद
सोनभद्र । राबर्ट्सगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत परासी पाण्डेय गांव में “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एलईडी वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई गई। जिसको भारी संख्या में उपस्थित जनमानस ने देखकर सराहना किया। कार्यक्रम में मिर्जापुर मंडल के मंडलायुक्त डॉ मुथुकुमार स्वामी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास प्रमाण पत्र एवं आवास की चाभी को पात्र लाभार्थियों में वितरण करते हुए उनसे संवाद किया और मिल रही योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त किया।

मंडलायुक्त मुथुकुमार स्वामी ने कहा कि, सभी जरूरतमंद लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जाएगा। ग्राम सभाओं में कैम्प के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बन रहे हैं और कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित नहीं रहेगा। मंडलायुक्त ने सभी लाभार्थियों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति एवं यूनिफार्म योजना के तहत छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण, व आयुष्मान कार्ड, निःशुल्क गैस कनेक्शन, टीबी के मरीजों को आहार किट भी वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभागों द्वारा लगाए गये विभिन्न प्रकार के स्टालों का निरीक्षण भी किया।
