पूर्वांचल
सोनभद्र : धूमधाम से मनाया गया रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
हर्षोउल्लास के साथ लोगों ने मनाया दीपोत्सव कार्यक्रम
सोनभद्र। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर सोनभद्र जिले के विभिन्न स्थानों पर हवन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। रॉबर्ट्सगंज के उत्तर मोहाल स्थित महादेव मंदिर पर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अयोध्या में विराजमान रामलला के स्वरूप को महादेव मंदिर में स्थापित करते हुए भजन, आरती की गई और सभी सनातनियो को प्रसाद वितरण किया गया।

प्रभात टी कंपनी के संचालक जे पी सिंह ने बताया कि, त्रेतायुग में जब भगवान श्री राम, रावण का वध करके माता सीता को लंका से लेकर अयोध्या आए थे तो अयोध्यावासियों ने इस उपलक्ष्य में दीप जलाकर दीपावली मनाई थी, तो आज इतने कठिन परिश्रम के बाद पुनः भगवान श्री राम अपनी जन्मभूमि पर प्रतिष्ठित हुए हैं और राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तो इसी खुशी के मौके पर उत्तर मोहाल के निवासियों ने महादेव मंदिर और आसपास के क्षेत्रों को दीप से सजाकर दीपावली का त्योहार मनाया हैं और पूरे नगरवासियों के लिए मंगल प्रार्थना की। इस मौके पर महेंद्र सिंह, अनुज सिंह, शिवम् सिंह, एड. अखिलेश सिंह, संतोष पटेल, राजन पटेल, पंकज देव पांडे, बबलू मिश्रा, दुर्गेश मिश्रा, सोनू कुमार, ऋतिक पांडे, कल्लू शर्मा आदि उपस्थित रहे।
