अपराध
सोनभद्र : दो महिला समेत चार अभियुक्त गिरफ्तार
जिले की सोनभद्र पुलिस इस समय अलर्ट मोड पर है। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ़ पुलिस का अभियान लगातर जारी है। ताजा मामला राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का है जहां पुलिस ने हेरोइन बेचने के दौरान चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
एएसपी कालू सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि, 102 ग्राम हेरोइन के साथ दो महिला समेत कुल चार आरोपी गिरफ्तार हुए है। बरामद हेरोइन की कीमत अनुमानित 20 लाख रुपए है। इसके अलावा, आरोपियों के पास से बिक्री के 27600 रुपए भी बरामद हुआ है। इस ऑपरेशन के दौरान दो आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Continue Reading