सोनभद्र
सोनभद्र: गलत पट्टे के खिलाफ आदिवासियों का अनशन, एसडीएम ने दिया जांच का भरोसा
ओबरा तहसील के ग्राम पंचायत जुगैल टोला बड़का डाड़ के आदिवासी लंबे समय से जिस जमीन पर खेती कर रहे थे, वह वनाधिकार समिति के एक सदस्य ने अपने परिवार के नाम करा ली। इस अन्याय के खिलाफ आदिवासियों ने तहसील परिसर के बाहर क्रमिक अनशन शुरू किया, जो मंगलवार को समाप्त हुआ। उप जिलाधिकारी विवेक सिंह ने अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया और आश्वासन दिया कि मामले की पूरी जांच कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
उन्होंने जुगैल थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जो आदिवासी वर्षों से उस जमीन पर खेती कर रहे हैं, उन्हें कोई परेशान न करे। आदिवासी विकास मंच सोनभद्र के संयोजक हरदेवनारायण तिवारी ने बताया कि इस निर्णय से आदिवासियों में आक्रोश है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं। कामरेड लालचंद ने कहा कि वे आदिवासियों के संघर्ष में हमेशा उनके साथ रहेंगे।
इस मौके पर शमीम अख्तर खान, दूधनाथ खरवार, मंजू देवी, अकमानी देवी, स्वतंत्र साहनी, बसंती देवी, सुकुमारी देवी, कांग्रेस नेता जयशंकर भारद्वाज, शारदा प्रसाद जायसवाल, सुमित्रा देवी, राम प्रसाद चंदर समेत बड़ी संख्या में आदिवासी मौजूद रहे।