पूर्वांचल
सोनभद्र : ओबरा में “न्यूज़तंत्र” समाचार पत्र के ब्यूरो कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन
समाचार पत्र सच्चे लोकतंत्र के सजक प्रहरी होते हैं जिससे समाज की उम्मीदें बंधी होती हैं। समाचार पत्र समाज के सजग प्रहरी के साथ-साथ समाज के आईना भी होते हैं जो शासन और प्रशासन को जन जन की समस्याओं से रुबरु कराते हुए निदान के लिए ध्यानाकर्षण कराते हैं। उक्त बातें डाला, सोनभद्र स्थित उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से प्रकाशित प्रमुख हिंदी दैनिक समाचार पत्र न्यूज़तंत्र के जिला ब्यूरो कार्यालय का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने कही है।
धनवंतरी पतंजलि संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने कहा कि उम्मीद है की न्यूज़ तंत्र सोनभद्र के गरीब आदिवासी, वनवासी समाज के लोगों की उम्मीद पर खरा उतरते हुए उनकी आवाज बनने का काम करेगा। उन्होंने न्यूजतंत्र के जिला ब्यूरो प्रभारी अजीत कुमार सिंह को बधाई दी। पूर्व चेयरमैन ओबरा एवं जल पुरुष रमेश सिंह यादव ने कहां की उत्तर प्रदेश का सोनभद्र प्रदेश को सर्वाधिक राजस्व देने वाला जनपद होने के बाद भी अभी भी कई मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। इसको लेकर समय-समय पर समाचार पत्रों द्वारा आईना भी दिखाया जाता है।

अन्य वक्ताओं में सोनांचल सेवा संस्था से अशोक यादव, विपिन सिंह समाज सेवक, आनंद पटेल दयालु अपना दल (एस) ने भी दैनिक न्यूज़तंत्र सोनभद्र ब्यूरो कार्यालय उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कहा कि समाज का अंतिम व्यक्ति जब सभी स्थानों से थकहार जाता है तब वह समाचार पत्रों की शरण में जाता है जहां उसे न्याय मिलने की उम्मीद जगती है। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाला मीडिया ही एक ऐसा स्तंभ है जहां आम जनों से लेकर अधिकारी और अपराधी भी अपनी बात रखते हुए दुहाई देते हैं।
इस मौके पर विधि पूर्वक दैनिक समाचार पत्र न्यूज़तंत्र ब्यूरो कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किये। इस मौके पर महताब आलम अपना दल (एस) पत्रकार गिरीश तिवारी,अरविंद कुशवाहा, महेश अग्रहरि, क़माल अहमद ,प्रमोद कुमार, पत्रकार कामेश्वर विश्वकर्मा,पत्रकार मनीष पांडे, विकास अग्रहरि, वरिष्ठ पत्रकार रामप्यारे सिंह,कुम्धज चौधरी, विजय साहनी, कन्हैया केशरी, राजू जायसवाल, चरणजीत सिंह, सी० आई ०सफ ०गौतम सर,नीरज कुमार छात्र संघ अभिषेक कुमार इत्यादि सहित क्षेत्र के कई गणमान्य पत्रकार, वरिष्ठ जन एवं नागरिक मौजूद रहे।
