गाजीपुर
सोते समय युवक को सांप ने डसा

गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव में बुधवार की रात एक युवक को सोते समय जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे फिलहाल मऊ के फातिमा अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, कुंडेश्वर गांव निवासी गोविंद कनौजिया (20 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय वशिष्ठ कनौजिया बीती रात घर में चौकी पर सो रहा था। रात करीब 11 बजे अचानक एक जहरीला सांप चौकी पर चढ़ गया और युवक को डस लिया। बताया जाता है कि डसने के बाद सांप काफी देर तक चौकी के नीचे ही बैठा रहा।
घटना के बाद गोविंद ने अपनी मां लीला देवी को जगाते हुए कहा, “मां, मुझे सांप काट लिया है, मैं नहीं बचूंगा।” परिजन घबराकर उसे तुरंत रसूलपुर मिशनरी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बताया कि यह अत्यंत जहरीले सांप का डंस है और युवक को बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
इसके बाद परिजन उसे मऊ स्थित फातिमा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताते हुए उसे आईसीयू में भर्ती कर लिया। डॉक्टरों ने परिजनों को बताया कि अगले 72 घंटे स्थिति बेहद संवेदनशील रहेगी।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले कुछ दिनों से सांप निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।