चन्दौली
सैयदराजा में नौ टन प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
चंदौली (जयदेश)। पुलिस और मत्स्य विभाग की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान शनिवार को नौबतपुर एनएच-2 पुलिस बूथ के पास से 9 टन प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जनपद में तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी राजेश राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वर प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में यह चेकिंग अभियान चलाया गया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस और मत्स्य विभाग की संयुक्त टीम ने ट्रक (नंबर WB 25 K 7941) को रोका। जांच में ट्रक से 9 टन प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद हुई। मौके पर पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस ने ट्रक और आरोपी के पास से तीन मोबाइल भी बरामद किया है।
गिरफ्तार तस्करों के नाम-पते
1. शैलेंद्र यादव (ग्राम रमरेपुर, थाना सकलडीहा, जिला चंदौली)
2. सुभाष सरकार (ग्राम घनेश्यामपुर, थाना हासनाबाद, जिला उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल)
3. जयदेव हलदर (ग्राम बोसरीघाट, थाना बोसरीघाट, जिला उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल)
थाना सैयदराजा में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 05/2025 धारा 223, 275 बीएनएस, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 5/15, खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 3/63 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
मछली का किया गया विनिष्टीकरण
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बरामद थाई मांगुर मछली को नौबतपुर यार्ड के पास एक गड्ढा बनाकर नष्ट कर दिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार चित्रसेन यादव, मत्स्य निरीक्षक रामलाल निषाद, प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वर प्रसाद पांडेय और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विंदेश्वर प्रसाद पांडेय, कांस्टेबल विष्णु दत्त प्रजापति, कांस्टेबल बृजेश चौहान और मत्स्य निरीक्षक रामलाल निषाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना देते हुए सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए।
