Connect with us

चन्दौली

सैम हॉस्पिटल के नि:शुल्क मेगा आयुष्मान कैंप में सौ से अधिक मरीजों ने कराया फ्री अल्ट्रासाउंड

Published

on

200 से अधिक मरीज़ों ने किया रजिस्ट्रेशन, 21 दिसंबर को शिविर संपन्न, आयुष्मान योजना के प्रति किया गया जागरूक

चंदौली। सैम हॉस्पिटल द्वारा आयोजित नि:शुल्क मेगा आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का 21 दिसंबर को सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस शिविर में 100 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड, रक्त जांच एवं चिकित्सकीय परामर्श किया गया। जबकि दो सौ से भी अधिक मरीजों ने विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन किया।

मेगा कैंप का लाभ केवल चंदौली ही नहीं, बल्कि भभुआ, मोहनियां और सासाराम से आए मरीजों ने भी उठाया। दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए मरीजों की बड़ी संख्या ने शिविर की उपयोगिता और आवश्यकता को रेखांकित किया।

शिविर के दौरान मरीजों को भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के प्रति जागरूक किया गया। पात्र मरीजों को योजना के अंतर्गत मिलने वाली नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा आवश्यक मार्गदर्शन भी किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर सैम हॉस्पिटल के प्रबंधक डा. एस. जी. इमाम ने कहा, “सैम हॉस्पिटल चंदौली और आसपास के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण, सुलभ और भरोसेमंद चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हमारा उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समय पर बेहतर इलाज मिल सके।”

उन्होंने बताया कि शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डा. अज्मे जहरा द्वारा महिला मरीजों की विशेष जांच की गई, जिससे बड़ी संख्या में महिलाओं को लाभ मिला। महिला स्वास्थ्य से जुड़े मामलों में आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया।

कैंप में आए मरीजों ने सैम हॉस्पिटल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होते हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page