Connect with us

चन्दौली

सैम हॉस्पिटल-इंदिरा आईवीएफ में दीपावली मिलन समारोह धूमधाम से सम्पन्न

Published

on

कर्मचारियों व बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने जीता सभी का दिल

चंदौली। दीपावली के शुभ अवसर पर सैम हॉस्पिटल-इंदिरा आईवीएफ की ओर से रविवार को भव्य “दीपावली मिलन एवं सांस्कृतिक समारोह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रोगियों, अस्पताल कर्मियों, उनके बच्चों तथा आमंत्रित अतिथियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने जहाँ दर्शकों का मनोरंजन किया, वहीं दीप पर्व की खुशियों को सामूहिक रूप से साझा करने का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद अस्पताल स्टाफ एवं उनके बच्चों ने आधुनिक एवं पारंपरिक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर सभी को तालियाँ बजाने पर मजबूर कर दिया। कुछ प्रस्तुतियों में भारतीय संस्कृति की झलक तो कुछ में नई पीढ़ी का आत्मविश्वास नजर आया।

सैम-इंदिरा हॉस्पिटल के प्रमुख डॉ. एस. जी. इमाम ने संबोधित करते हुए कहा, “दीपावली केवल रोशनी का त्योहार नहीं, बल्कि यह हम सभी को प्रेम, एकता और सहयोग की डोर में बाँधने वाला पर्व है। ऐसे अवसर हमें यह सिखाते हैं कि खुशियाँ तब और बढ़ जाती हैं जब उन्हें हम सब मिलकर साझा करते हैं। हॉस्पिटल में ऐसे कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक मेल-जोल एवं आपसी संबंधों को मजबूत करते हैं, बल्कि टीम स्पिरिट को भी बढ़ावा देते हैं।”

इस अवसर पर कर्मचारियों को दीपावली उपहार भी भेंट किए गए। कार्यक्रम में पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया। अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे एक सकारात्मक और प्रेरणादायक पहल बताया।

Advertisement

कार्यक्रम में मुख्य रूप से आनंद कुमार सिंह, राजीव, इब्ने हसन, इंसाफ़, रिया शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में अस्पताल के समस्त स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही। अंत में सभी ने मिलकर दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और देश व समाज में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page