वाराणसी
सैकड़ो मकान हुए जमींदोज
बनारस में अतिक्रमण के चलते विकास कार्य अवरुद्ध हो गया है। सड़क किनारे अवैध और मुआवजा देने के बावजूद पब्लिक के विरोध के चलते हाईवे और रिंग रोड से शहर के अंदर आने वाली पांच फोरलेन और एक सिक्सलेन रोड का निर्माण डिले हो गया है। पांडेयपुर – रिंगरोड पर गुुरुवार को जबर्दस्त विरोध की वजह ध्वस्तीकरण रोकना पड़ा। प्रशासन के सख्त रवैये के बाद एक बार फिर ध्वस्तीकरण का कार्य जोर पकड़ लिया है।इस मार्ग पर कुल 450 मकानों को ध्वस्त करने का टारगेट है।
शुक्रवार तक 275 मकानों को जमींदोज किया गया है। इसी तरह मंडुवाडीह से भिखारीपुर तक 35 को ध्वस्त किया गया है , जबकि 96 को तोड़ा जाना बाकी है। फोरलेन की पांच और सिक्सलेन की एक रोड पर कुल 2,728 मकानों को तोड़ा जाना है। अभी तक इन रोड पर 50 से 60 फीसद तक अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया है।