पूर्वांचल
सैकड़ो ट्रक मालिकों ने परिवहन विभाग को लगाया करोड़ों का चूना
चंदौली। जिले में एक ऐसा मामले सामने आया है जिसमें सैकड़ो से ज्यादा की संख्या में ट्रक मालिकों ने परिवहन विभाग को करोड़ों का चूना लगा दिया है। ARTO प्रशासन द्वारा चार्ज लेने के बाद टैक्स चोरी करने वाले कमर्शियल ट्रक वाहन के मालिकों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस दौरान बिहार प्रांत के भभुआ जिले के 156 ट्रकों द्वारा रोड टैक्स न दिए जाने के कारण जनपद के 3 करोड़ 87 लाख रुपए का कर बकाया पकड़ लिया है।

इसके कारण नवागत एआरटीओ प्रशासन सर्वेश कुमार गौतम ने फाइलों को खंगाल कर संबंधित वाहन स्वामियों को नोटिस देने और रकम वसूलने की तैयारी कर दी है ।इस मामले के सामने आने पर जब मामले की तहकीकात सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सर्वेश कुमार गौतम ने किया तो पता चला की 156 ऐसे ट्रक मालिक हैं, जो कि बिहार के बार्डर के जिले का होने का फायदा उठाने की कोशिश की। इनके द्वारा स्थाई पता बिहार प्रांत के भभुआ जिले का लगा है और टेंपरेरी पता किराएदारी के नाम पर चंदौली का है। ये चंदौली जिले से गाड़ियों का नंबर लगाया है।
ऐसी गाड़ियों के एक साल या 2 साल टैक्स जमा करके आगे गाड़ियों का टैक्स नहीं जमा किया जा रहा है। जिसमें पते की जांच की जा रही है तो उस पते पर कोई नहीं मिला है और अब परमानेंट पते पर उनकी तलाश की जाने वाली है।
